सुरेश परिहार सारंगी।
आज सारंगी क्षेत्र के किसान लोग अपने टमाटर की फसल लेकर रतलाम मंडी में गए और वहां जाकर माल व्यापारियों को दिखाया माल की क्वालिटी अच्छी होने के बाद भी 1 कैरेट के दाम ₹20 ₹30 व्यापारियों ने लगा है , ओर भी किसानों का माल पढ़ा है कोई खरीदार नहीं है जिससे किसान बहुत मायूस है किसानों का कहना है कि हम जो टमाटर लेकर आए हैं उस टमाटर की लागत कीमत तो दूर हमें जो हमाली और भाड़ा लगा वह भी हमें नहीं मिल पा रहा है किसानों ने सरकार से मांग की है कि टमाटर की बिक्री जो बाहर होती थी उस पर रोक लगा दी गई है उस रोक को हटा दें ताकि किसानों को उपज का सही दाम मिल सके।