कल्याणपुरा
25नवम्बर से 23 दिसम्बर तक जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान मध्य प्रदेश डे ग्रामीण ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अभियान मैं आज ग्राम पंचायत भगोर के आंगनवाड़ी केंद्र पर ग्राम आजीविका संगठन भगोर की बैठक का आयोजन किया गया और जेंडर आधारित जागरूकता रैली निकाली गईं जिसमे सह विकासखंड प्रबंधक पुष्पा चौहान युवा सलाहकर पंकज बिश्नोई किरण बैरागी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता मौजूद थी