संगीतमय शिव महापुराण कथा का होगा भव्य आयोजन।
15 से 21 नवंबर तक चलेगी शिवमहापुराण कथा
ग्राम बोडायता में
दिनांक 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक शिव महापुराण ।
वॉइस ऑफ झाबुआ से सुरेश परिहार।
सारंगी से महज पांच किलोमीटर दूर ठिकाना बोडायता में पाटीदार समाज के नारायण अम्बाराम जी पाटीदार के निज निवास पर दिनांक 15 नवम्बर से सप्तदिवसीय संगीतमय शिव महापुराण कथा का आयोजन हो ने जा रहा है कथा पंडित मयंक शर्मा के द्वारा रोज दोपहर 12 बजें से 4 बजे तक श्रवण की जाएगी आस पास के सभी धर्म प्रेमी जन सादर आमंत्रित हैं अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवें।