@Voice ऑफ झाबुआ
आज़ाद ब्लड ग्रुप पेटलावद ब्लड डोनेशन टीम थांदला 24×7 के संयुक्त तत्वाधान में झाबुआ ग्रामीण क्षेत्र के मरीज जिनका उपचार गुजरात के दाहोद जिले में हो रहा है,उन्हें वहां ब्लड की समस्याओं का सामना न करना पड़े इस हेतु एक जन जागरूकता के लिए ग्राम बामनिया तहसील पेटलावद जिला झाबुआ में 15 नवंबर जनजातीय गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस हेतु समाज के हर व्यक्ति से निवेदन है कि इस रक्तदान शिविर में पधारकर रक्तदान कर किसी अपनों के लिए नया जीवन देने का प्रयास करें। सहयोग कर्ता रेड क्रॉस ब्लड बैंक सोसाइटी,दाहोद।