विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगों को ग्राम पंचायत सारंगी में बताये क्या हैं उनके अधिकार..
सारंगी से सुरेश परिहार
कानूनी, विधिक जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों का सशक्तिकरण अभियान’ की कड़ी में तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष द्वारा शिविर के माध्यम से नागरिकों को बताया कि उनके अधिकार क्या हैं। शिविर ग्राम पंचायत सारंगी में प्रातः 11बजे से शुरू हुआ ग्राम पंचायत परिसर सारंगी मुख्य वक्ता के रूप में तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष मनोहरलाल पाटीदार अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पेटलावद , विजय डांगी एडीजे इंदौर व्यवहार कनिष्ठ खंड न्यायाधीश, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग द्वारा ,अभियान के संबंध में जानकारी दी और विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, नेशनल लोक अदालत, जन उपयोगी सेवाओं की लोक अदालत के साथ ही विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई शिविर मैं
शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पेटलावद , अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार जी राठौर अभिभावक संघ अध्यक्ष विनोद पुरोहित जी टीआई राजू सिंग बघेल , चौकी प्रभारी राम सिंह चौहान , राजस्व विभाग नायब तहसीलदार अंसारी मैडम , गिरदावर देवराम नेहरता साहब , पटवारी लालचंद बवेरिया जी सरपंच फुनदी बाई मैंड़ा , उप सरपंच रंजीत सिंह राठौर , सचिव हरिराम भूरिया , अधिवक्ता अविनाश उपाध्याय , रवि राजपुरोहित , जितेंद्र जयसवाल , बैरागी जी पंचायत सारंगी के समस्त ग्राम वासियों सहित अधिवक्तागण , पक्षकारगण उपस्थित थे
शिविर का संचालन अधिवक्ता अविनाश उपाध्याय द्वारा किया गया