भाजपा के शासन में ग्राम से लेकर शहर तक हुआ विकास :- शांतिलाल बिलवाल

47

 

विकास यात्रा में हुआ लाखों की लागत के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन,भाजपा की विकास यात्रा झाबुआ विधानसभा के की पंचायत अरंडी फलियां बेगलगाव बड़ी, सियाली, फुटतालाब, डेडरवासा में पहुँची,यात्रा को पूर्व विधायक माननीय शांतिलाल बिलावल ने सम्बोधित किया,बिलवाल ने बताया की आपकी और हमारी हम सभी की भाजपा सरकार आपके द्वारा आए है,एक भाजपा सरकार ही ऐसी सरकार है जो गाँव गाँव घर घर जाकर विकास की ज्योत जला रही है ! तथा हमारे आदिवासी समाज को सभी प्रकार की सुविधाएं दी रही है,साथ ग्राम पंचायत सूड़ी बड़ी में आंगनवाड़ी भवन 9 लाख सी सी रोड़ 7 लाख स्टॉप डेम 8 लाख 6 हजार चेक डेम 6 लाख 4 हजार कोलियाब्यडा में धार्मिक स्थल पर ओटला निर्माण 3 लाख 6 हजार , चेक डेम 1 लाख 65 हजार , आंगनवाड़ी भवन 9 लाख , सी सी रोड़ 4 लाख 70 हजार , चूलिया में चेक डेम 6 लाख 20 हजार ओटला निर्माण 3 लाख 27 हजार सी सी रोड़ 7 लाख 50 हजार एवं ग्राम पंचायत बरडा, बेगलगाव, कोटड़ा में भी चेक डेम, ओटला निर्माण सी सी रोड़ की लाखों लागत के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन भी किया गया ! एवं लोककल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए,भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया एवं जिलामहामंत्री सोमसिंह सोलंकी द्वारा भी सभा को सम्बोधित किया गया,भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया और भाजपा सरकार द्वारा दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया,यात्रा में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष सुमेर डावर, पूर्व अध्यक्ष मा राधू राठौर ओर सरपंच एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here