वाइस आफ झाबुआ धार
आशाराम सोलंकी
धार— जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, तिरला मेंं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत आज बी. एस. डब्ल्यू एवं एम. एस. डब्ल्यू की कक्षाओं में ब्लॉक तिरला व धार में जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रजनी यादव के द्वारा छात्र-छात्राओं को मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाने व मिट्टी के प्रतिमा के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं मिट्टी की गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के संबंध में भी बताया गया।
ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रजनी यादव द्वारा धार एवं तिरला के छात्र-छात्राओं को मिट्टी की गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के मेंटर्स व छात्र-छात्राओं की भी सहभागिता रही।