आलीराजपुर। । आल इंडिया प्रिंसिपल एसोशियेशन एवं इंटर नेशनल इंटरनशिप युनिवर्सिटी इंटरनेशनल कॉउंसिल फॉर एडुकेटर के सयुक्त प्रयास से गत दिवस कोलकता चैप्टर संम्पन हुई जिसमें NEP 2020 पर गोलमेज सम्मेलन में विस्तार से चर्चा की गयी साथ है AIPA के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवदीप भारद्वाज ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन्मे भविष्य की चुनोतियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा साथ ही नवदीप जी ने सरकारी स्कूलों को कैसे मदद कर सकते है जिससे वहा से निकल ने वाले बच्चे भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में स्थान प्राप्त कर सके चुकी सरकारी स्कूलों की स्थिति दिन प्रति दिन अत्यंत दयनीय होती जा रही है
साथ क्योकि सेक्टर से उपलब्ध सी. एस. आर. फन्डिंग का उपयोग कर सरकारी स्कूलों का स्तर उठाया जा सके उस पर प्रकाश डाला डारेक्टर एकेडमिक कृष्ण चन्द्र उपाध्याय को एवं प्राचार्य संजना उपाध्याय को सयुक्त रूप से पदम् सम्मान से नवाजा गया, इस अबसर पर वरिष्ठ साईटिस्टडा. टी.पी. शशि शेखर स्पेस एप्लीकेशन सेंटर इसरो एवं पूर्व डिप्टी डारेक्टर केबिनेट सेक्ट्रियेत् भारत सरकार एवं नवदीप भारद्वाज प्रेसिडेंट आल इंडिया प्रिंसिपल
एसोशिएशन् मसूदा यस्मिन् इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स पश्चिम बंगाल की उपस्थिति में प्राप्त किया देश भर के करीब 1100 प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर ने शिरकत की इस अवसर पर देश के कई वैज्ञानिक संगठनो जैसे सी. एस. आई. आर., इसरो, हैदराबाद के वैज्ञानिकों एवं शिक्षा विदों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ उल्लेखनीय है इसरो इंडियन
स्पेस रेसर्च ओरगनाईजेशन के वरिष्ठ वैज्ञानिक शशि शेखर जी आश्वासन दिया की जब भी स्कूल को जरूरत होगी वह अपनी सेवा पटेल स्कूल एवं अलीराजपुर के बच्चों को उपलब्ध कराएंगे जिससे बच्चे इसरो एवं नासा जैसे संस्थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके एवं छात्र छात्राये नये नये इनोवेशन विज्ञान के क्षेत्र मे कर सके यह अवार्ड उपाध्याय जी को उनकी पूर्व इसरो अहमदाबाद की शेक्षणिक विजिट एवं उपलधियों के कारण दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मार्गदर्शक वरिष्ट वैज्ञानिक श्री कपिल त्रिपाठी ने उपाध्याय जी को बधाई देते हुए विद्यालय को साईन्स के क्षेत्र में अपने अनुभव एवं मार्गदर्शन निरन्तर देते रहने का आशवासन दिया उलेल्खनीय है कि भारत सरकार के वरिष्ठ वैज्ञानिक कपिल त्रिपाठी का निरंतर सहयोग छात्रों को मिलता रहा है इसी कारण इस वर्ष भी स्कूल के छात्र छात्राओं पुरे जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर पटेल पब्लिक स्कूल के चेयरमेन महेश पटेल एवं अध्यक्षा सेना पटेल ने कहा शिमला, देहरादून, दिल्ली, बंगलूरू व अन्य के प्राचार्यों के साथ प्राचार्य का अवार्ड के साथ प्राचार्य का अवार्ड प्राप्त करना अलीराजपुर के लिए गर्व की बात है । महेश पटेल ने बताया कि इस अवॉर्ड से मुख्य रूप से अलीराजपुर के छात्र / छात्राओं को पहचान एवं लाभ मिलेगा। केन्द्रीय विद्यालय झाबुआ के प्राचार्य जेपी बोहरे एवं विद्यालय के उप प्राचार्य विपिन पुरोहित, कोआर्डीनेटर अमित कुमार परिहार, रवि गोस्वामी, मनिष कुमार, भविन्द्र चावडा, संजय पंवार, प्रवेन्द्र सिंह, आर. एस, दुबे, इंदरानी मसार, गोरव खरे, रूपल मेहता, सपना शर्मा, भाग्य श्री चौधरी, रिंकी सरकार, रिंकु भायल, पिनल कटारा, स्वाती माहेशवरी, पवन गुप्ता, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।