वॉईस ऑफ झाबुआ
अलीराजपुर के पास ग्राम वडी चौकी के पास एक अंधे मोड़ पर उदयगढ़ के कुछ युवाओं की मोटर सायकल अंधे मोड़ पर नही मुड़ी जिससे वह सड़क के किनारे एक खाखरे के पेड़ से टकराकर रुकी। मौके पर मौजूद लोगो ने बताया की मोटर सायकिल चालक काफी तेजी से वाहन चलाकर आ रहे थे।