शासकीय महाविद्यालय जोबट के रासेयो स्वयं सेवक का मां तुझे प्रणाम योजना में चयन

137

 

शासन की मां तुझे प्रणाम योजना के अन्तर्गत रासेयो इकाई जोबट के स्वयं सेवक हुसैन तोमर एव अन्य स्वंय सेवको को इतिहासिक स्थलो का भ्रमण कराया गया है इस अनुभव यात्रा ने स्वयं सेवको में देश सेवा के प्रति समर्पण करने का भाव जाग्रत किया । आजादी की 75वी वर्षगाठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मध्यप्रदेश शासन के द्वारा युवा महापंचायत का आयोजन किया था। जिसमे शासकीय महाविद्यालय जोबट के राष्ट्रीय सेवा योजना के 6 स्वयं सेवको ने जिला स्तर पर सहभागिता की है। जिसमे से एक स्वयं सेवक हुसैन तोमर को राज्य स्तरीय युवा महापंचायत के लिए चयनित किया गया है, चयनित विद्यार्थी संजय, सुजीत, आकाश, जिग्नेश, संदीप, सुनील रहे हैं। विद्यार्थीयो का चयन उक्त योजना में होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. भूरिया एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रदीपसिंह डावर एवं समस्त स्टाफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई ,और कहा कि समस्त छात्र एवं छात्राए भारत का आने वाला भविष्य है जिसे किसी न किसी माध्यम से राष्ट्रीय के प्रति भावना जागृत होना जरूरी है आने वाली युवा पीढ़ी देश को मजबूत करने में सर्वश्रेष्ठ योगदान दे सकती है वह किसी न किसी रूप में राष्ट्रीय हित मे साहियोगी है भारत का भविष्य ही युवा पीढ़ी पर टिका हुआ है यह देश का आधार स्तम्ब है युवा आज भारत को सर्वश्रेष्ठ रूप में पहचान दिलाने में योगदान दे रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here