विधायक भुरिया ने प्रभारी मंत्री को जनता की समस्या से अवगत करा कर दिया पत्र

150

मेघनगर से नागनवाटबडी तक रोड का चौड़ीकरण की स्वीकृति जारी करवाने के लिए थांदला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 194 थांदला का मेघनगर से मदरानी मार्ग पर नागनवाटबडी फाटे तक रोड का चौडीकरण करना अतिआवश्यक है । इस रोड से हजारो लोग तहसील कार्यालय,जनपद पंचायत, रेल्वे स्टेशन, तथा पुलिस थाना क्षेत्र मैं आना-जाना होता है । इस रोड से 02 प्रांत राजस्थान एंव गुजरात जुड़ा हुआ है एंव आकश्मिक ईलाज के लिये इस क्षेत्र के लोग गुजरात दाहोद आना-जाना करते है एवं इसी रोड पर धार्मिक स्थल हनुमानजी मंदिर पीपलखूटा भी आता है यह पर भी रोजाना हजारो लोग दर्शन हेतु आना-जाना करते है एवं इसी रोड पर माईनिंग कॉर्पोरेशन वाहन एव काजलीडूंगरी मे मेगनिज खदान वाहन भी चलते रहते है एंव नायक समाज के – किसान दूध को बेचने के लिए इसी रोड से सुबह-शाम वाहन के साथ आते-जाते रहते है।
इस रोड का चौडीकरण नही होने से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है अभी-अभी कुछ पहले गडूली निवासी महिला की मृत्यु हो चुकी है एव पूर्व में कई लोगो की दुघर्टना होने से जाने जा चुकी है। साथी विधायक भूरिया ने नायक समाज के मुक्तिधाम रोड तांदलादरा रोड की समस्या से भी प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया गया । उक्त मांगों को लेकर थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया ने झाबुआ जिला प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार से धार्मिक तीर्थ स्थल पीपल खूंटा में मुलाकात कर प्रभारी मंत्री को अवगत करवाकर उक्त समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए पत्र सौंपा वही प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने विधायक को उक्त मांगों को निराकरण करने का आश्वासन भी दिया । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here