आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने प्रभारी मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

1087

आज पेटलावद दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री व स्कूल राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कार्यानुभव के आधार पर गुरूजी की भांति 14-15 वर्षों से कार्य कर रहे अतिथि शिक्षकों कि प्रथक से विभागीय परीक्षा आयोजित कर नियमितीकरण करने, मानदेय में वृद्धि करते हुए 12 माह का सेवा काल कर पद स्थायित्व करने तथा पीछले वर्ष 30% से कम परिणाम देने वाले अतिथि शिक्षकों को यथावत रखने और एक शाला एक परिसर में भी अतिथि शिक्षकों को हटाया जा रहा है, जिन्हें यथावत रखने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर आज आजाद अतिथि शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय अतिथि संघ के जिलाध्यक्ष नाहर सिंह राणा,जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष तोलसिंह डामर,जिला सचिव इंद्रसिंह सिसौदिया,खापरसिंह परमार, सुरेंद्र सिंह डामर,प्रेमसिंह भूरिया,रायमल पारखी, कमलसिंह ढाकिया,देवेंद्र भाबर, धर्मेंद्र राठोर,मोहम्मद सफी, आशीष बसोड, वर्षा राठोर, प्रमिला पाटीदार,ज्ञानी, दिलीप राठोर आदि अतिथि शिक्षक व संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here