परिवेश पटेल रायपुरिया
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ पेटलावद ने पेटलावद दौरे पर आए माननीय प्रभारी मंत्री वह शिक्षा मंत्री को दैनिक वेतन भोगी को स्थाई कर्मी किए जाने को लेकर एक ज्ञापन तहसील अध्यक्ष रणछोड़ राठौड रमेश राठौड़ सोहन चरपोटा आदि कर्मचारियोंने दिया जिसमे कहा गया है कि हम कर्मचारी स्थाईकर्मी की पात्रता रखते है फिर भी हमे स्थाईकर्मी नही बनाया गया कई बार हमने उच्चाधिकारियों को लिखा लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई अतः श्रीमान से निवेदन करते है कि हमारी लिस्ट जारी करवाकर हमे स्थाई नियुक्ति देवे।