आदिवासी युवक के साथ मुस्लिम युवकों ने की मारपीट

2355

कल रात आंबुआ थाना अंतर्गत कुछ मुस्लिम युवकों ने आदिवासी भील समाज के युवकों के साथ मारपीट की गई । जानकारी अनुसार भील सेना सुप्रीमो ने बताया कि आदिवासी समाज के छात्र पढ़ाई के लिए आम्बुआ में किराए का रूम ले कर पढ़ाई करते थे , छात्र रात में बाहर रॉड पर खड़े थे कही से कुछ मुस्लिम युवक आये और छात्रों के साथ गली गलौच कर मारपीट की ओर जान से मारने की कोशिश की ओर बताया कि छात्रों को लात घुसो से मारा गया एक छात्र के हात पर भी किसी चीज से हमला किया गया , इस प्रकरण की निंदा करते हुए ,आज भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल और हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष रोशन पचाया ने आंबुआ थाने का पहुच कर एट्रोसिटी एक्ट के तहत धारा 294, 323,324,506,34 a के तहत मामला दर्ज किया गया , रात्रि काल मे हुई घटना की जानकारी मिलते ही जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव भी दल बल के साथ वहा पहुंचे है मामले की जानकारी के पश्चात एसडीओपी ने कठोर से कठोर कार्यवाही करने की बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here