जिले के सबसे भृष्ट थाने का हुआ शुभारंभ समारोह में न जनता पहुची न नेता न पत्रकार टी आई साहब के व्यवहार से खफा है क्षेत्र की जनता फ़ोटो शूट में मस्त रहा स्टाफ…..जो लोग आए थे वह भी चल दिये

2993

 

रिपोर्टर/ कल्याणपूरा

आज कल्याणपुरा में थाने का उद्घाटन को लेकर क्षेत्र की गली मोहल्ले में दबी आवाज से लोग चर्चा करते नजर आये की  जिले के बड़े थाना क्षेत्रों में शुमार थाना कल्यानपुरा के नवीन भवन का आज शुभारम्भ हुआ जिसका विधिवध शुभारंभ प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार के हाथों हुआ ……..इस दौरान जिला कलेक्टर साहब एसपी साहब ओर विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे.

आखिर क्यों भृष्ट थाने के रुप मे शुमार है थाना कल्याणपूरा

जन चर्चा ये भी है कि जिंहा आपको पढ़ने में थोड़ा संकोच होगा पर थाना कल्याणपूरा जिले के सबसे भ्रष्ट थानों में शुमार है यहां न आम आदमी की सुनवाई होती न कोई सुनता है यहां सिर्फ गड्डियां ही चलती है …..अगर आपके पास नोट का बंडल नही है तो आपकी सुनवाई नही होगी यह हम नही कह रहे यहां की हकीकत यह सब बयान करती है

आज भी कुछ ऐसा ही हुआ जब थाने का शुभारम्भ हुआ तो न स्थानीय नेता पहुचे न जनता न पत्रकार सिर्फ पुलिस विभाग के ही कुछ लोग थे बाकी स्थिति इतनी दयनीय थी कि जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती एसपी साहब जिले में शानदार कार्य कर रहे है और उनके अधीन कल्याणपूरा थाने की ऐसी किरकिरी हुई यह सब सोचने को मजबूर करता है क्यो की कार्यक्रम में खुद प्रभारी मंत्री कलेक्टर साहब एसपी साहब मौजूद थे जब की इस थाने में करीब 50 गांव लगते है और 40 लोग भी इस कार्यक्रम में नही आना टी आई साहब की नाकामियां गिना रहा है खेर यह विभाग का मामला है पर गांव की जनता मन ही मन बोल रही है कि टी आई साहब का जनता से संवाद नही है जिस कारण कोई भी नही आया…..वही कल्याणपूरा थाने का स्टाफ फोटोशूट में व्यस्त रहा जिस कारण किसी से संवाद नही हो सका और लोग भाग खड़े हुए..

ये हम नही कह रहे ये क्षेत्र की जनता की चर्चा का आम विषय बना हुआ है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here