योगेश गवरी/बालूसिंह बारिया
रिंगनोद नगर के समीप ग्राम कजरोटा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदाबेन का आगमन हुआ यह बताया जा रहा है कि यशोदा बेन का पारिवारिक संबंध है हरि भाई राठौड़ अमझेरा के निवासी हैं इनके द्वारा बताया गया कि यशोदा बेन इससे पहले भी हमारे अमझेरा नगर मे आ चुकी है यह हमारे राजगढ़ नगर के लिए गौरव की बात है हमारे देश के प्रधानमंत्री की धर्मपत्नी राजगढ़ नगर में आगमन हुआ अमझेरा निवासी मगर हरि भाई राठौड़ शोरूम ग्राम कजरौटा बन रहा है जहां पर उनका आगमन हुआ पर कुछ समय रुक कर वहां से रवाना हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी मध्य प्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम कजरौटा आए थे यह जानकारी अमझेरा निवासी हरि भाई राठौड़ द्वारा दी गई