दीक्षांत शर्मा जोबट
विगत दिनों उन्हेल नागदा रोड पर हुए हादसे को देखते हुए जोबट नगर एवं जोबट नगर की सीमा के बाहर स्थित स्कूलों के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने हेतु ज्ञापन दिया गया आज आये दिन देखने को मिलता है कि सम्पूर्ण भारत मे प्रतिदिन 1300 से अधिक सड़क हादसे होते और 400 से अधिक जाने जाती है प्रशासन जोबट नगर में भी इस ओर ध्यान देते हुए नगर एवं स्कूलो के पास तेज गति से वाहन चलने वालो पर अंकुश लगायेगा या फिर ओवरलोडेड वाहन ओर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर अंकुश नही लगेगा , युवा मोर्चा ने स्कूलो के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने को ले कर आज अनुविभागीय अधिकारी जोबट को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आवेदन दिया गया एसडीएम देवकीनंदन सिंह द्वारा तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए
आवेदन देने हेतु पार्टी के वरिष्ठ एम एल जेन सर, राकेश राठौड़, संजय वाणी, संदीप जैन, तरुण जैन, मौसम डावर, अर्पित जेन ,दीक्षांत शर्मा, आशीष राठौड़, ललित वर्मा नारायण बघेल आदि उपस्थित थे ।