दीक्षांत शर्मा जोबट
रात में सोते समय जगली जानवर ने किया हमला,
एक कच्चे मकान के ऊपर चढ़कर सीमेंट के पतरे तोड़ कर जगली जानवर ने हमला कर दिया,
थानसिंह पिता नहारसिंह उम्र 40वर्ष उसकी पत्नी बकली उम्र 35 वर्ष ओर उसके एक छोटे बच्चे पर हमला कर दिया।
जोर जोर से चिलाने से गाव वाले दौड़कर आए तभी जगली जानवर भाग निकला।
रात्रि में इमरजेंसी 108 पर फोन करके एम्बुलेंस को सूचना दी।जिसमे पायलट दिलीप अवासीय ओर ईएमटी करणसिंह सोलंकी ने उनकी तुरंत गाड़ी में बिठाकर प्राथमिक उपचार के लिए जोबट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया।
बताया जा रहा है कि जगली जानवर की पुष्टि तेंदुवा है