जिले भर में जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर झोला छाप डॉक्टरों पर छापे मार कार्यवाही की जारही है वहीं जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर ग्राम पारा में भी नगर में प्रवेश के साथ ही बखतपुरा से शुरू होजाती हैं मौत की दुकानें जो की पारा रानापुर मार्ग,होली चौक नयापुरा,केसर बाग सहित आसपास सटे ग्रामीण इलाकों में फैली हुई है सड़क किनारे ही संचालित होरहि इन मौत की दुकानों पर क्या होगी कार्यवाही कुछ झोला छापो का कहना भरपूर बंदी जाति हे हमे क्या डर आने से पहले सूचना कर दी जाती है चोकने वाली बात तो यह की कई बार उच्च स्तर तक शिकायते हो चुकी है मगर जांच के नाम पर केवल मूर्ख बनाया जाता है बड़ी मछलियां पहले से ही क्लिनिक बंद कर कर भाग जाती हे रोचक बात तो यह की किसी झोला छाप डॉक्टरो ने इलाज करने वाले स्थान के बाहर कॉस्मेटिक या जनरल दुकानों के बोर्ड तक टांग रखे हे जल्द हो लूट की दुकानें बंद।