धार
श्रीधारनाथ बाबा शाही पालकी में ठाठ-बाट से सवार हो कर रिमझिम बारिश में निकले नगर जनों का हाल जानने पालकी यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा करते हुए आत्मीय स्वागत किया।
बाबा श्रीधारनाथ के नगर भ्रमण पर दर्शन करने के लिए भक्तो की भीड लग गई।
विधायक नीना विक्रम वर्मा, कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने धारेश्वर मंदिर पहुँच कर निकलने वाली धारनाथ की सवारी में पूर्व पूजन अर्चन किया। साथ ही सवारी को गॉड ऑफ आर्नर भी दिया गया।श्री बाबा धारनाथ की शाही सवारी मे जिला पंचायत अध्यक्ष धार सरदार सिंह जी मेड़ा ने उपस्थित हो क़र। बाबा धारनाथ का आशीर्वाद लिया।
बाबा श्रीधारनाथ के शाही पालकी यात्रा का नगर भ्रमण पर पूरा नगर भक्तिमय हो गया।