अलीराजपुर जिले में बीते कुछ माह में तीनो नगर परिषद के चुनाव है और उसके लिए पूरे प्रदेश और इंदौर जॉन की तैयारियों का जायजा लेने मध्यप्रदेश प्रभारी माननीय मुकेश गोयल जी और चुनाव प्रभारी बी एस जून तथा प्रदेश अध्यक्ष माननीय पंकजसिंह जी इंदौर पधारे और इंदौर रीजन के सभी आठ जिले के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओ के साथ सम्मलेन में शामिल हुवे और इंदौर जिले के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ की एकजुटता और उनके अनुशासन की दो बार तारीफ की साथ ही प्रदेश नेतृव के अलावा जिला नेतृव की भी तारीफ की सेकडो की तादात में कार्यक्रता इस कार्यक्रम में शामिल हुवे जिससे सभा हाल खचाखच भर गया ।इस सभा को सभी अतिथियों ने संबोधित किया ।
अलीराजपुर जिले के कार्यकर्ताओ की संख्या देख प्रदेश अध्यक्ष माननीय पंकज सिंह ने अलीराजपुर आने की अपनी इच्छा जाहिर की जिसको अलीराजपुर जिले के जिला अध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया जिला सचिव राकेश जमरा और जिला चुनाव प्रभारी अनुराग जी यादव तथा झाबुआ अलीराजपुर प्रभारी माधवसिंह किराड़े जी ने अपनी सहमति प्रदान की आगामी दिनों में अलीराजपुर की तीनो नगर परिषद को लेकरभाजपा कांग्रेस जैसी राजनेतिक पार्टियों में भारी उठापटक जारी है वही जिले में तीसरे विकल्प के रूप में उभर रही आम आदमी पार्टी अपनी उपस्थिति जोबट उपचुनाव के बाद सरपंच पंच जनपद पंचायत और जिला पंचायतों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उनके जनता दिए गए वोट के आधार पर कही जीत दर्ज हुई और कही कांग्रेस के प्रत्याशियों को तीसरे नंबर पर पहुंचा दिया जिससे पूरे जिले की राजनीति के समीकरणों को ही बदल दिया है ।
जिले में एक माह के अंदर नगर परिषद के चुनाव होंगे संपन्न जिसने जिले की तीनो नगर परिषद अलीराजपुर जोबट और आजाद नगर भाभरा में कई दिग्गज नेता और कई दिग्गज स्टार प्रचारक आने वाले है जिससे नगर परिषद चुनाव चुनाव नही अलीराजपुर जिले की तीनो पार्टियों की प्रतिष्ठा की एक लड़ाई होगी ।भाजपा जहा तीनो नगर परिषद को बचाने लडेगी और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी जमीन तलाशने उतरेगी ।