करवड़ से विनोद शर्मा
भाभरापाड़ा: झाबुआ जिले के अंतिम छोर पर भाभरापाड़ा सीमा पर सोमवार को परिवहन विभाग और पुलिस ने राजस्व विभाग की उपस्थिति मैं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इसमें इसमें 2 यात्री बस को जप्त कर व अन्य वाहनों को जब्त किया वह वाहन चेकिंग से वाहन सवारी में हड़कंप मच गई झाबुआ जिले की सीमा माही नदी पर चेकिंग दौरान अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद शशिर गेमावत ने भी निरीक्षण किया फिटनेस कागज वाहन संबंधी दस्तावेज की जांच की गई इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहता ने बताया कि चेकिंग में 2 यात्री बसों को गुर्जर बस एमपी 45 पी 0 425 वह एक अन्य बस गुजरात जाने वाली को जब तक कर पुलिस चौकी करवड़ खड़ी करवाई
इस दौरान एसडीओपी पेटलावद सोनू डावर ,थाना प्रभारी पेटलावद सुरेंद्र गाडरिया ,करवड़ चौकी प्रभारी गोवर्धन मकवाना आदी पुलिस टिम मौजुद थी