यहां वन विभाग के कर्मचारियों की टीम पर मारपीट व घर में तोड़फोड़ का लगा आरोप।
क्या है मामला
वॉइस ऑफ झाबुआ।
दीक्षांत शर्मा।
जोबट क्षेत्र के बलेडी गांव में एक ग्रामीण ने वन विभाग के अमले पर आरोप लगाया है की विभाग के कर्मचारियों की टीम ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ की ओर मारपीट भी की। लेकिन वही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है की ऐसा कुछ भी नही हुआ है केवल ग्रामीण को समझाइश दी गई है। क्यू की उसका फारेस्ट जमीन पर अतिक्रमण करा हुआ है। मामला अब थाने तक जा पहुंचा है। आदिवासी वन विभाग पर घर में तोड़ फोड़ और घर में रखे कीमती सामान गायब होने का आवेदन जोबट थाना पुलिस को दिया है।
रविवार को बलेड़ी गांव में रहने वाले नाहरसिंह ने जोबट थाना पहुंचकर वन विभाग के खिलाफ आवेदन दिया है। ग्रामीण का आरोप है की वन विभाग ने बिना सूचना दिए उनके घर में बल पूर्वक घुस गए और उनके घर में तोड़फोड़ कर मारपीट भी की। मामले में वन विभाग का कहना है की टीम केवल समझाइश देने पहुंची थी ग्रामीण झूट बोल रहे है। दरअसल, आपको बता दे की वन विभाग के अनुसार जिस ग्रामीण ने आरोप लगाया है उसका कहना है वो कई सालो से यहां पर निवास कर रहा है। लेकिन वन विभाग का कहना है की फारेस्ट की जमीन पर अतिक्रमण किया हुआ है। मामला अब थाने तक जाने के बाद क्या करवाई होती है देखना होगा।