बड़ी ख़बर
अवेध खाद भंडारण की थी सूचना
अधिकारी कर रहे है करवाई के नाम पर इतिश्री
झाबुआ। कल ही थांदला के व्यापारियों ने अवेध खाद से भरा ट्रक धरदबोचा ओर आज थांदला के एक व्यापारी जिनकी दुकान का नाम श्री कष्टभंजन है की दुकान की शिकायत मिली की यहाँ अवेध रूप से खाद का भंडारण का महँगे दामों पर बेचा जा रहा है जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारी मोके पर पहुँचे दो घंटो से अधिक समय से अभी तक करवाई की जा रही है मगर सूत्रों का कहना है की ज़िम्मेदारों ओर व्यापारियों के बीच कुछ साठगाँठ हुई है तभी तो तभी तोकरवाई के नाम पर ओपचरिकता निभाई जा रही है अगर ज़िम्मेदार अधिकारी असल में करवाई करना चाहते तो व्यापारी के चेनपूरा स्थित गोड़ाउन की भी जाँच करते तभी दूध का दूध ओर पानी का पानी हो जाता मगर क्या करे गांधी छापो के सामने नतमस्तक है तभी तो करवाई में ओपचरिकता निभाई जा रही है। साहब गरीब आदिवासियों को अपनी फसल के लिए खाद नहि मिल रहा है ये हमारे अन्नदाता है. यह झोल नहि होने देंगे.. ओर जो इसमें दलाली कर रहे है उनके भी चेहरे बेनक़ाब होंगे/