करवड़ से विनोद शर्मा
आजीविका मिशन के कार्यो को देखने के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा एवं आजीविका मीशन के सीईओ एल एम् बेलवाल एक दिवसीय प्रवास पर जिले के पेटलावद के ग्रामीण इलाके में पहुँचे।
अधिकारियो ने करवड़ एवं मोर में ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओ को देखा तथा मिशन की महिलाओं से चर्चा भी की। इस मौके पर उनके साथ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, एसपी अरविंद तिवारी, एसडीएम शिशिर गेमावत, तहसीलदार जगदीश वर्मा, प्रभारी सीईओ जनपद सुश्री परवीन अंसारी करवड़ के सरपंच विकास गामड,
उपसरपंच राजेश पाटिदार,सहायक सचिव संगीता सीनम,हल्का पटवारी ईशवरलाल पाटिदार 🙏
मंत्रि आशीष वेरागी सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।