पत्रकार संघ मेघनगर के पूर्व अध्यक्ष तथा बलराम अखाड़े के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय कैलाश बंधु के आकस्मिक निधन को स्थानीय पत्रकार भुला नहीं पा रहे हैं। और इसी दौरान उनकी दूसरी पुण्यतिथि पत्रकारों के बीच में आ गई । जिसको लेकर सभी पत्रकारों की आंखें नम हो गई और दुख भरे हाथों से स्थानीय अस्पताल में मरीजों को फल वितरण करने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण तथा समाजसेवी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी सम्मान जनक साथियों ने शासकीय अस्पताल एवं पडवाल अस्पताल में जाकर मरीजों को फल वितरण किए ।इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी, भारतीय पत्रकार संघ की युवा इकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलेश भानपुरिया, भारतीय पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष दशरथ कट्टा, पत्रकार अली असगर बोहरा, पार्षद पति अनूप भंडारी, फारुख शेरानी, जियाउल हक कादरी , सोहेल शेरानी, अरुण ओहारी, पार्षद श्रीमती शाहिदा भाबोर, मैडम संजीता चारेल, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पारर्सिंग डिंडोर , माइकल भाई, यूसुफ नन्हे खां युवा नेता मोनू लालवानी, रोशन बारिया बारिया,अनसिंग वसुनिया, पूर्व उपसरपंच सुखिया भाई, गोपाल केवट, बीएमओ डॉ विनोद नायक, डाँ.किशोर नायक, डॉ शेख, प्रदीप नायक,संजू केवट, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।