इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर लालू डूंगरा के समीप आज सुबह एक कार पलटी खा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई …..गाड़ी पलटी खाई तो गाड़ी से भारी मात्रा में डोडाचूरा सड़को पर आ गया …..बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में डोडाचूरा कार में भरा हुआ था मौके पर पुलिस पहुच चुकी है आगे की कार्यवाही जारी है ।