राधा कृष्ण बने नन्हे मुन्ने बच्चे मधुर संगीत से गुंज उठा स्कूल
उर्मिला तोमर ने बच्चो को श्री कृष्ण जन्म एंव जीवनसंबंधित महत्त्वपूर्ण अंश बताए
कल्याणपुरा
कान्हा का मनमोहक स्वरूप और राधा की मनमोहिनी छवि हर किसी को बरबस ही लुभाती है। ध्यान में रखते हुए कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व पर शा. कन्या प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया । नन्हे-मुन्ने बच्चे राधा-कृष्ण बने और मधुर संगीत से स्कूल गूंज उठे।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। नन्हे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। अभिभावकों द्वारा नन्हे बच्चों को राधा-कृष्ण की मनमोहक वेशभूषा में विद्यालय में भेजा। विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया शिक्षिका उर्मिला तोमर द्वारा श्रीकृष्ण के जन्म एवं जीवन संबंधित महत्वपूर्ण अंश बताए गए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक उर्मिला तोमर शोभना सिंगाड़िया अमरसिंह चौहान जब्बार खान आदि उपस्थित थे