जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किए गए
झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा 18 अगस्त को झाबुआ जिले में स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिए संशोधित आदेश जारी किया है। जिसमें शीतला सप्तमी 24 मार्च 2022 गुरूवार , गणेश चतुर्थी 31 अगस्त (संशोधित) बुधवार, दीपावली का दूसरा दिन (गोर्धन पूजा) 25 अक्टुंबर मंगलवार का सम्पूर्ण जिले हेतु आदेशित किया गया है।
यह स्थानीय अवकाश कोषालय/उप कोषालय तथा बैंकों के लिए प्रभावशील नहीं रहेगा। जिन शैक्षणिक संस्थाओं की इन दिनांकों में परीक्षाए नियत है इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नहीं रहेगा। परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेगी।