ग्राम सभा मे बढ -चडकर लिया लोगो ने भाग बताई अपनी ओर गाव की समस्या
करवड़ से विनोद शर्मा
गंगाखेडी पंचायत मे आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे केलाश चंद्र पाटिदार की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई
गाव के नवनिर्वाचित सरपंच काली बाई जितेंद्र भाभर,उपसरपंच शेलेंदृ सिह राठौर,मंत्रि मोतीलाल डाबी,उर्मिला खटिक,कल्याणसिह राठौर,गंगाराम एव आसपास के कई ग्रामीण जन उपस्थित हुए ग्राम सभा में कई समस्याओं के आवेदन आए आवेदनों में रोड ,रास्ता और कई अधूरे काम पड़े हुए हैं वह पूरा करने के लिए ग्रामीणों ने ग्राम सभा में सरपंच को इन समस्या के लिए आवेदन दिए और सरपंच से यही उम्मीद रख रहे हैं कि जो काम अधूरे पढ़े हुए हैं उनको आप सभी सरपंच उपसरपंच एवं पंच गण इन अधूरे काम को पूरा करे