कल्याणपूरा/रिपोर्टर/भरत शर्मा
कल्याणपूरा थाना लगातार इन दिनों अपने कर्मो के कारण सुर्खियों में है और हो भी क्यो न यहां थाने के साहब ही इतने लापरवाह है कि पूछो ही मत ….
जिंहा कल्याणपूरा थाने पर टी आई और स्टाफ को सर्चिंग के लिए जो मोबाइल गाड़ी विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई है वह पिछले चार दीनो से गायब है जब हमने जानकारी निकाली तो पता चला कि यह गाड़ी चार दिनों से खराब है जिसको सुधरवाने के पैसे तक कल्याणपूरा थाने के पास नही है जिस कारण गाड़ी झाबुआ सेंटर पर ही पड़ी है …ऐसे में अगर कोई बड़ी घटना हो जाए तो कल्याणपूरा पुलिस केसे वहां पहुचेगी क्या यह एक बड़ी लापरवाही नही ….हम तो कहेंगे एसपी साहब इस थाने के दिन इतने बुरे आ गए क्या जो एक गाड़ी जिनमे यह खुद बैठते है नही सुधरवा सकते तो ये जनता की सेवा क्या खाक करेंगे बस यही से अंदाजा लगा लीजिए कि इस थाने के हालात अब ठीक नही है।
शराब माफियाओ की गाड़ी का उपयोग क्यो करना पड़ा
एसपी साहब थाने के फुटेज निकाले तो आ जाएगा सच बाहर
जिंहा थाने के साहब के माफियाओं से इतने अक्छे सम्बंध है कि जब थाने की गाड़ी खराब हुई तो शराब माफिया की गाड़ी साहब के लिए आ गई क्या साहब ओर माफियाओं की जुगलबन्दी इतनी अचछी है …..तो फिर माफियाओं के सामने इस थाने की पुलिस जरूर नतमस्तक ही होगी …अगर एसपी साहब चाहे तो थाने के cctv फुटेज निकलवाए सब सच बाहर आ जाएगा …..
इनका कहना है
जब इस संबंध में एसडीओपी से बात की गई तो उनका कहना था फिलहाल मुझे जानकारी नही हे आपने हमे अवगत करवाया है यदि ऐसा हे तो में दिखवाती हूं
सोनू डावर एसडीओपी पेटलावद