बूस्टर डोज ज के लिए युवाओं में जोश
सारंगी में युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष ने लगवाया बूस्टर डोज
सरकार ने कोरोना के दोनों डोज आम जन के लिए निशुल्क लगाएं और बूस्टर डोज भी निशुल्क लगाने का सराहनीय फैसला लिया
सुरेश परिहार
सारंगी – युवा कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौर ने आज टीकाकरण केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज लगवाया राठौर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार ने दोनो डोज निशुल्क लगाने के बाद , बूस्टर डोज भी निशुल्क लगाने का बेहतर फैसला लिया है। बूस्टर डोज लगने से जनता कोरोना से और सुरक्षित हो गई हैं। राठौर ने युवाओं से आव्हान किया की जिन लोगों ने टीकाकरण नहीं करवाया है और अपने आस पड़ोस अपने वार्ड के लोगो ने टीकाकरण नही करवाया हे उन्हे टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करे और वैक्सीनेशन केंद्र पर लेजाकर टीकाकरण करवा कर अपने आपको व परिवार को सुरक्षित रखें 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले भी अपनी दूसरी डोज लगवाए
वैक्सीनेशन केंद्र पर हल्का पटवारी लालसिंह बवेरिया , स्वास्थ विभाग के कर्मचारी , आशा सहयोगिनी , आशा कार्यकर्ता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे