देश भक्ति जन सेवा करने वाली पुलिस के आए दिन किस्से सुनने मै आते है ऐसा ही एक जवान बंटी जो आए दिन सुर्खियों मै ही रहता है पहले भी व्यापारियों से खाकी की धोस देकर सामग्री ले आया था जिसका पैसा भी नही दिया व्यापारियों द्वारा पैसा मांगा गया तो करवाई की धमकी देने लग गया था ।
शराब और नशेकरने वालों से करता है ये जवान अवैध उगाही एसपी साहब कुछ समय पहले जब नशे करने वालों को पकड़ कर थाने बिठा दिया था तब इस जवान ने उनसे लेन देन कर मामला खत्म कर दिया था और तब से आज तक ये जवान नशे करने वालों से कारवाई ना करने के नाम पर उगाही करता रहता है
अब शराब की अवैध दुकान खोलो हफ्ता बंदी दो और खुल कर बेचो अवैध शराब आपको कोई कुछ नही करेगा बस मेरा ध्यान रखना ये कहता है अवैध शराब बेचने वालो से जवान
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ये जवान थाने का खास है तभी इस जवान की बहुत शिकायत होने के बाद भी इस पर कोई करवाई नही होती अब देखना है एसपी साहब इस जवान पर क्या करवाई करते है