@Voice ऑफ झाबुआ @वॉइस ऑफ झाबुआ
सोंडवा तहसील के ग्राम पंचायत छोटी गेंद्ररा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलबाई सुरतान सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया जाना था महिला को दरकिनार कर सरपंच पति ने ध्वजारोहण किया । उक्त अनैतिक कार्य वरचन आवासिया पंचायत सचिव छोटी गेंद रा की मोजुदगी में हुआ । अवासीया द्वारा पदिय दायित्वों के निर्वहन में बरती लापरवाही ओर उदासीनता के चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। तथा आगामी आदेश तक जेहलसिह वास्केल को पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी गई।अब लोगो के मन में सवाल यह उठता रह है कि करे कोई ओर भरे कोई ओर क्या सरपंच पति पर भी कारवाई होगी या दिखावे के नाम पर पंचायत सचिव पर हुई कार्रवाई के साथ ही मामला शांत हो जाएगा।