जितेन्द्र बेरागी
पेटलावद जनपद पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत
बामनिया ग्राम पंचायत में आज मंगलवार को हुई ग्रामसभा बैठक में नवनिर्वाचित पंच ने अपने दायित्व को समझते एवं अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए बामनिया की ग्राम सभा में पूरे नगर विकास को लेकर आवाज उठाई जिसे नगर के सभी पंचों और गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों ने ध्वनि मत से पारित कर एवं तालीयां बजाकर स्वागत किया
वार्ड नंबर 19 की मेंबर कुमारी अंशिका दिलीप मालवीय ने अपने 11 सूत्री मांगो मैं निवेदन कीया हे की आप ओर हम बामनिया ग्राम वासी पिछले कई वर्षो से ग्राम विकास को लेकर चिंतित भी हे ओर पीड़ित भी हे । आज हम सभी ख़ुशक़िस्मत हे की गांव कि समस्याओ ओर उनके निराकरण के लिए गांव की जनता ने हमे जिम्मेदारीयो के साथ पंचायत बाड़ी का हिस्सा बनाया हे । ओर विश्वास के साथ जिन उम्मीदों को लेकर हमे यहा भेजा हे उन उम्मीदों पर खरे उतरने की बारी अब हमारी हे । उन्ही उम्मीदों के साथ आज की प्रथम ग्राम सभा के माध्यम् से गांव की कुछ विकास कार्यो के प्रस्ताव आपके समक्ष रख रहे हे । जो निम्नलिखित हे :-
1. हमारी पंचायत महिला प्रधान पंचायत हे,इसलिए पंचायत भवन मे सर्व सुविधायुक्त शौचालय का निर्माण एवं प्राथमिकता से सुसज्जित पंचायत भवन साथ हि पंचायत के आसपास की जगह मे बगीचे का निर्माण किया जावे
2. गांव के मुख्य चौराहे पर एक सुलभ शौचालय बनवाने की पहल की जाए जिससे रेलवे स्टेशन, बसों के स्टोप ओर व्यस्त चौराहे पर आने जाने वाले लोगो को सुविधा प्रदान हो
3. ग्राम के कई वार्ड मे पानी निकासी की नालियाँ हीं नहीं हे उन्हे बनवाने ओर जिन वार्डो मे नालियाँ हे उन्हे तकनीकी सलाह लेकर व्यवस्थित तरीके से पानी निकासी की व्यवस्था की जावे
4. मुख्य गलिया जो किसी धार्मिक ओर मेन रोडो को मुख्य मार्ग से जोड़ती हे जैसे राम मंदिर से पेटलावद रोड, नारेला रोड से रतलाम रोड, रतलाम रोड से बायपास प्रताप भाई सिसोदिया वाली कालोनी से रामदेवजी मंदिर तक, आश्रम रोड से अमरगढ़ रोड की गलिया उन्हे पक्की बनवाई जावे
5. मुक्तीधाम मे वालबाउंट्री, पानी की टंकी का निर्माण करवा जावे
6. पंचायत दुवारा सामुदायिक भवन का निर्माण हो जिसमे गाव के लोगो के छोटे मोटे मांगलिक या अन्य तरह के कार्यक्रम हेतु व्यवस्थित जगह मिल सके
7. गांव के बच्चो के खेलो हेतु इनडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जावे
8. बामनिया के सभी धार्मिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई जावे
9. बामनिया की अव्यवस्थिय सब्जी बाजार हेतु जगह चिन्हित कर सब्जी मंडी का निर्माण किया जावे
10. बामनिया मे पंचायत की संपत्ति (जैसे दुकान किराया, बैठक टेक्स, प्रकाश कर, जलकर, नामांतरण शुल्क, भवन कर इत्यादि) का आय बढ़ाने के लिए समीक्षा की जावे
11. बामनिया की छोटी छोटी गलियो को अतिक्रमण मुक्त कर सौन्दर्यकरण करवाया जावे
इन्ही प्रस्तावो को ध्वनिमत से समर्थन कर आज की इस ग्रामसभा के अजेंडे मे शामिल कर इनकी रुपरेखा बनाई जावे हर