सारंगी से सुरेश परिहार।
सारंगी ग्राम पंचायत भवन नये सत्र की पहली ग्राम सभा का आयोजन हुआ ग्राम सभा में सरपंच फुन्दी बाई मैंड़ा की अध्यक्षता में ग्राम सभा में शासन के एजेंटा अनुसार विस्तार पूर्वक नोडल अधिकारी पशु चिकित्सक डॉक्टर रमेश चंद वसुनिया द्वारा एजेंटा का वाचन किया गया , ग्राम सभा में नगर के सेकंडों नागरिकों ने भाग लेकर अपनी समस्या का निराकरण के लिए आवेदन दिए ग्राम सभा में 17 आवेदन आए पत्रकार संघ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगी पर महिला विशेषज्ञ डॉक्टर की व्यवस्था का आवेदन दिया , वार्ड नंबर 19 के पंच नीतू कुंवर हेमेंद्र सिंह राठौर ने बस स्टैंड के पिछे बावड़ी पर खाली पड़ी जगह पर बगीचा एवं बच्चों के लिए झूला चकरी लगाने एवं गौ माता के पानी पीने के लिए पूरे गांव में सात स्थान पर होद बनाने का मांग पत्र सौंपा। बस स्टैंड पर महा पुरुष की मूर्ति स्थापना एवं रमेश पाटीदार के घर से पाटीदार समाज के श्मशान घाट तक सीसी रोड का आवेदन दिया, गाडोलिया समाज के लोगों ने आंगनवाड़ी भवन एवं गाडोलिया समाज जहां निवास करता है उसके सामने गांव का कचरा इकट्ठा कर कचरा गाड़ी द्वारा कचरा डाला जाता है उस जगह पर तार फेंसिंग का आवेदन दिया, वार्ड नंबर 20 अमरहोली के पंच नाहर सिंह मेडा ने वार्ड में सी सी रोड , सभा भवन ,आंगनवाड़ी भवन के लिए आवेदन दिया सभी आवेदन के निराकरण के लिए सरपंच एवं उपसरपंच एवं पंच ने गांव के लोगों को आश्वस्त किया।ग्राम सभा में उपसरपंच रणजीत सिंह राठौर , सभी पंच के अलावा गांव के सभी समाज वर्ग के लोग , नोडल अधिकारी रमेश चंद्र वसुनिया , हल्का पटवारी लालचंद बवेरिया , पंचायत सचिव हरिराम भूरिया , गांव के पत्रकार संजय उपाध्याय , सुरेश चन्द्र परिहार, हर्ष राठौर , अंतिम बसेर , , विजय अग्रवाल ,जयराज भट्ट ने ग्राम सभा में भाग लिया।