बरवेट| ग्राम पंचायत बरवेट रामदेव मंदिर परिसर में मंगलवार को आम नागरिक की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। इसमें सरपंच भेरु सिंगाड सचिव कैलाश भाभर सहायक सचिव जवरसिंह डामर , मोबाइलाइजर राकेश निनामा, नोडल अधिकारी , एम एल चौहान , हल्का पटवारी आर एस डामर , उपसरपंच माया पारस पाटीदार ,ने योजनाओं नरेगा संबंधी विस्तृत जानकारी दी। वहीं, पेयजल पाइपलाइन बिछाने, सीसी सड़क निर्माण कार्य नरेगा के तहत विभिन्न निर्माण के प्रस्ताव भी लिए गए। इस मौके पर जनपद सदस्य कम्मा विनोद मैडा , अनिरुद्ध सिंह राठौर ओम प्रकाश पटेल बबलू पाटीदार ,बल्लू पाटीदार, रामचरण पाटीदार ,नंदू भुरिया ,बल्लू दायमा, निलेश डामर, रमेश निनामा ,प्रेम सिंगाड, शंकर निनामा, नाथु पाटीदार ,गोपाल बामनिया , छोटू महावीर पाटीदार ,सुनील पाटीदार, मुकेश पाटीदार , बलराम पाटीदार, बलदेव सिंह राठौर, सहित ग्रामीण मौजूद थे। इसमें आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना आदि योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई सभा में विकास कार्य के प्रस्ताव लिए और योजनाओं की जानकारी दी गई।