वॉइस ऑफ झाबुआ थांदला।
नगर परिषद चुनाव के मद्देनजर जहां पूरे प्रदेश भर में आरक्षण की प्रक्रिया की जारही है वहीं झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशानुसार थांदला में 15 वार्डो की आरक्षण प्रक्रिया एसडीएम अनिल भाना व सीएमओ भरत टांक के निर्देशन में हल्की नोक झोंक खीच तान के बीच प्रारंभ कराई गई।
वार्डो का आरक्षण=
जिसमे एसटी के लिए आरक्षित वार्ड नंबर 1,3, 14 व 15 नम्बर वार्ड को किया गया।वार्ड नम्बर 2, 4, 5, 8, अनरक्षित मुक्त वही पिछड़ा वर्ग वार्ड 12 , वार्ड नम्बर 7 महिला 6 नम्बर महिला। 11 नम्बर सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया आरक्षण प्रक्रिया में वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष के साथ साथ अन्य नागरिक भी मौजूद रहे।