कहने को तो देश आजाद हुए आज 75 वर्ष हो गए पर जिले के एक गांव
पेटलावद तेहसील के ग्राम पंचायत खोरिया गाव बयडिया की स्थिति आज भी इतनी दयनीय हालत में ही कि हम कल्पना भी नही कर सकते न सड़क है न कोई योजना फिर भी देशभक्ति का जुनून ऐसा की बच्चो बुढो से लेकर युवाओ ने ढोल मांदल की थाप पर निकाली तिरंगा यात्रा …..
यात्रा ऐसे मार्ग से निकाली जहाँ पूरा मार्ग कीचड़ से लथपथ है यहां पैदल चलना भी मुश्किल है फिर भी उनके जज्बे को सलाम है …………
काश ऐसा ही जज्बा जनप्रतिनिधि ओर अधिकारी दिखा दे तो गांव की तस्वीर भी बदल जाए….