आजादी की 75वीं वर्षगांठ झाबुआ जिले में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई,वही पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिह परमार ने इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर थाना प्रभारी पेटलावद सुरेंद्र सिंह गाडरिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की,वही पुलिस अधीक्षक तिवारी ने भी थानाप्रभारी गाडरिया को बधाई देते हुए शुकामना दी…
हम बताते चले कि थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह गाडरिया ने जब से थाना प्रभारी पेटलावद का कार्यभार संभाला है तबसे लगातार शहर और छेत्र में आमजन के लिए ततपर रहते है कोई भी थाना सम्बंधित कार्य हो उनका जनता से सीधा सँवाद आम जनता से है ओर लगातार रात दिन सेवा में लगे रहते है सुरेंद्रसिंह गाडरिया एक एक्शन वाले थाना प्रभारी के रूप में जाने जाते है…