सकल जैन समाज द्वारा स्वतंत्रा का अमृत मोहत्सव बड़े हर्ष के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया । सभी पुरुष व महियाए अपनी अपनी गणवेश में थे रेली अपने भारत देश के प्रति सभी का जोश देखने लायक था देश भक्ति के नारों और गीत से नगर के सभी समाज जन को अपनी ओर आकर्षित किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथी मे नव निर्वाचित सरपंच विकाश गामड़, उपसरपच राजेश पाटीदार ,पत्रकार बंशीलाल शर्मा मौजूद थे।