मुकेश कुमावत
पिपलोदा तहसील के गांव रणायरा में स्वतंत्रता दिवस पर 75 वी वर्षगाठ को बड़ी धूम धाम से मनाई गई। इस पावन पर्व पर नव निर्वाचित सरपंच अनुसुईया बाई पति घनश्याम हायरी, उपसरपंच प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह देवड़ा, पंचायत राज के पंच गण की उपस्थिति में सबसे पहले पंचायत भवन मे मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके ग्रामीण की उपस्थिती में झंडावंदन किया। उसके पश्चात सभी पंचायत राज के सरपंच, पंच गण हाई स्कूल में गए। वहा से स्कूल विद्यार्थी के साथ गांव में भारत माता की जय उद्घोष के साथ प्रभात फेरी में पुरे गांव में भ्रमण किया।
ऐसा मानना है कि पहली बार जनप्रतिनिधि प्रभात फेरी में पुरे गांव मे भ्रमण किया। प्रभात फेरी में प्राथमिक स्कूल, माध्यमिक स्कूल, प्राइवेट स्कूल न्यू माधव विद्यालय, अरिहंत पब्लिक स्कूल, हाई स्कूल सभी स्कूल के छात्र छात्रा ने मिलकर गांव में प्रभात फेरी निकाली । गांव की जनता प्रभात फेरी देखने को तरस गई थी। प्रभात फेरी पूरी होने के पश्चात नव निर्वाचित सरपंच अनुसुईया बाई पति घनश्याम हायरी ने मां की पूजा अर्चना करके प्रधानाध्यापक राजू लाल गड़वाल, प्राचार्य मुकेश प्रजापति, कोमल उपाध्याय,उपस्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी,आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता, ग्रामीण की उपस्थिति में झंडा वंदन किया।
तिरंगे के सम्मान में छात्र हरिओम कुमावत की टीम ने स्काउट गाइड की क्लिपिंग से तिरंगे को सलामी दी।
उसके बाद नव निर्वाचित सरपंच ओर उपसरपंच , सभी पंच गण, सचिव, सहायक सचिव, पत्रकार सभी का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
प्रायवेट स्कूल न्यू माधव विद्यालय, अरिहंत पब्लिक स्कूल ने अपने अपने विद्यालय में झण्डा फहराया गया।