आजादी का अमृत मोहत्सव परवान पर है आज कल्याणपुरा में सकल जैन श्री संघ के युवाओं ने कल्याणपुरा में मुख्य मार्ग होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई।जिसमे सभी युवा ने बढ़ चल कर हिस्सा लिया ओर भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारों के साथ गगन गुंजयमान किया यह जानकारी प्रितेश घोड़ावत ने दी।