आजादी के 75 अमृत महोत्सव पर अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद उद्यान में आजाद नगर की नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन ने की अनदेखी ।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी थे मौजूद
दिलीपसिंह भूरिया
आजादनगर भाभरा ।
आजाद नगर में आजादी के 75 वी वर्षगाठ पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है इसी कड़ी में स्थानीय प्रशासन ने आजाद ग्राउंड में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आगाज किया जिसमें नगर के संगीत प्रेमी और गायकों ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए जिसने स्थानीय गायक कलाकार शब्बीर सर कैलाश सिंगनाथ ,संजय सोनी संगीता , पंकज सोनी और अलीराजपुर से पधारे साथी गायक गिरीश भटनागर आदि ने देश भक्ति पर शानदार प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर नगरीय प्रशासन और स्थानीय तेहसीदार और आम नागरिक मौजूद थे ।
नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन ने की अनदेखी
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आज रात्रि में पूरे देश में शहीदों की प्रतिमाओं के आपस विद्युत साज सज्जा करना होती है और कल आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री देश में हर घर तिरंगा लगवाकर देश में आम नागरिकों को तिरंगे की शान बढ़ाने की ओर उसके सम्मान की बात कर रहे है और उन्ही की पार्टी भारतीय जनता की नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन शहीदों और शहिदो के स्मारकों का अपमान कर रहे है रात्रि में आजाद ग्राउंड में शहीद के प्रतिमा और उसके आसपास किसी भी प्रकार की विद्युत साज सज्जा नही की गई जबकि हर साल नगरपरिषद को अमरशहिद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर लाखो रुपया नगर परिषद को खर्च करने को मिलता है जिसके बकायदा बिल बनते है भुगतान भी होता है और उसकी ऑडिट भी होती है परंतु आजादी और आजादी के लिए शहीद हुवे वीर जवानों की ही अनदेखी की जाती है दिन में जो नगर परिषद अधिकारी बड़े बड़े काम करने की बात करते है
और मंचो से स्थानीय भाजपा और अन्य राजनेतिक पार्टियों के नेता आजाद भूमि पर आकर तोते की तरह वादे और घोषणा करते है और रुपया भी भेजते है ।पर स्थानीय प्रशासन और नगर परिषद पूरा चाट जाता है आजादी के 75 वा वर्ष पूर्ण होने को है पर आजाद नगर में आजादी के नाम पर कुछ भी नही है ।