@निलेश डाबर
आदिवासी समाज के नेतृत्व मे पहली बार ऐतिहासिक तिरंगा रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर आज शाम 7 बजे आजादी के अमृत महोत्सव 75 साल पुरे होने के उपलक्ष्य मे किया गया।
तिरंगा रैली मे जिला मुख्यालय पर रहने वाले युवाओं, आसपास गांव सेजा, लक्ष्मणी, गिराला, हरसवाट, रोड़धा, थोड़ीसिंधी से भी काफी संख्या मे बारिश मे भी गांव से रैली के माध्यम से जननायक टंट्या भील चौराहे पर एकत्रित हुए, भारत माता की जय, वन्दे मातरम, बिरसा मुंडा अमर रहे, टंट्या मामा अमर रहे, शहीद चंद्रशेखर आजाद अमर रहे के नारे से गुंजा बस स्टेण्ड.रैली की दौरान जमकर बारिश भी हुई लेकिन रैली इतनी अनुशाषित थी की महिला, बच्चे सभी कतार मे ही भीगकर तिरंगे को थामे चलते रहे।
बस स्टेण्ड पर आकर्षक रंगोली भारत का नक्शा बनाकर सेल्फी पॉइंट बनाया गया जहाँ पहुंचकर काफी संख्या मे युवाओं ने सेल्फी लि।
रैली मे DJ पर शहीदों पर बने ऐतिहासिक गानो पर झूमते हुए शहर के झंडा चौक, नीम चौक से होकर बस स्टेण्ड पर पहुंची, जहाँ पर आजादी के अमृत महोत्सव के बारे मे जानकारी देकर शहीदों को याद कर उन्हें उपस्थित सभी जन ने श्रद्धांजलि दी।
साथ ही राजस्थान की घटना की निंदा कर कठोर कार्यवाही कज मांग हेतु ज्ञापन की रणनीति बनाई गयी।
उसके पश्चात बस स्टेण्ड और लगभग आधे घंटे तक बिरसा मुंडा, टंट्या मामा न पुरिया गाने पर युवा और महिला थिरकती नजर आयी।इस दौरान आदिवासी समाज और बिरसा ब्रिगेड के सभी सक्रिय युवा, नगरपालिका अध्यक्ष रितु डावर,बापू पटेल सहित सैकड़ो समाज के युवा भी उपस्थित रहे।