कल्याणपुरा
ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी से जहां निर्धारित किराए से ज्यादा किराया तो वसूल ही रहे हैं, वहीं यात्रियों को जानवरों की तरह ठूसा जा रहा है। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग हो या पुलिस प्रशासन आंखों पर पट्टी बांधे सब देख रहा है। कार्रवाई न होने के कारण ऐसे बस ऑपरेटरों के हौंसले और बुलंद होते जा रहे हैं। वह नहीं केवल अधिक किराया वसूल रहे हैं बल्कि क्षमता से अधिक यात्रियों को बसों में बैठाकर दुर्घटनाओं की शंका को प्रबल कर रहे हैं।यात्रियों के कुछ कहने पर उनके साथ बदसलूकी बस कंडक्टर, चालक कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को रतलाम से झाबुआ रूट पर चलने वाली प्रदीप ट्रेवल्र्स में देखने को मिला जहां एक व्यक्ति द्वारा रतलाम से दोपहर 2बजे निकलने वाली प्रदीप बस मै रतलाम से कल्याणपुरा तक की बुकिंग करवाई और कंडक्टर द्वारा द्वारा कहा गया की आपकी टिकिट रतलाम से झाबुआ तक की कटेगी और झाबुआ तक का किराया लगेगा पैसेंजर द्वारा ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार हो गए और टिकिट बुक करवा ली लेकिन बस कंडक्टर द्वारा सीट बुक करवाने के बाद भी महिला और उनके बच्चो को बस मै नही बिठाया गया बस संचालकों की ऐसे ही दादागिरी चलती रहीं तो कभी भी महिलाओं के साथ अनहोनी घटना हो सकता है