मुकेश कुमावत
पिपलोदा तहसील के गांव रणायरा में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आजादी महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमे 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा लगाया गया। इसी महोत्सव को घ्यान में रखते हुए। एक सोच युवा मंच युवा शक्ति के ग्रुप के सदस्यो ने सभी ग्राम वासी को तिरंगा यात्रा में शामिल होकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए निवेदन किया। जिसकी वजह आज तिरंगा यात्रा में युवा शक्ति ओर ग्रामीण ने तिंरगा यात्रा निकाली। जैसे ही यात्रा पंचायत भवन से प्रारंभ होकर जैसे ही गांव में प्रवेश करी *वंदे मातरम्* के नारे के साथ बड़ी धूम धाम से गांव में भ्रमण करते हुऐ। वापस पंचायत पर आकर समाप्त करी। इस यात्रा में हाई स्कूल के छात्र छात्रा ने भी भाग लिया। पहली बार इतने नारे का जयघोष लगाते हुए सुनाई दिए।