वॉइस ऑफ झाबुआ, खवासा
थाना थांदला के अपराध क्रमांक 542/2022 धारा 420,120बी, 34 भादवि में फरियादी हवसिंह पिता नाथू कटारा उम्र 40 साल निवासी ग्राम नवापाड़ा ने दिनांक 12.8.2022 को रिपोर्ट किया कि दिनांक 10.07.2022 के दोपहर 3:00 बजे तेजाजी महाराज मंदिर में पुजारी बाबा भीमनाथ पिता शंकरनाथ निवासी तलावपाड़ा रायपुरिया, रमेश उर्फ प्रकाश नाथ निवासी पोटलिया कुशलगढ़ (राजस्थान) व एक अन्य आरोपी ने फरियादी हवसिंह कटारा को रुपए डबल कर देने के नाम पर आपस में योजना बनाकर फरियादी से 4.5 लाख रुपए लेकर एक पोटली दी, और उस पोटली को 8 से 10 दिन बाद खोलकर देखने के लिए कह कर चले गए। जब फरियादी ने नवापाड़ा अपने मकान में उस पोटली को खोलकर देखा तो उसमे कोरे कागजों के बंडल मिले, जब फरियादी को पता चला की पुजारी बाबा के द्वारा धोखाधड़ी कर 4.50 लाख ले लिए है तब फरियादी के द्वारा चौकी खवासा आकर उक्त घटना के संबंध में आवेदन दिया।
तरीका वारदात
आरोपी भीमनाथ, रमेश उर्फ प्रकाशनाथ से पूछताछ में बताया कि दिनांक 10.07.2022 के दोपहर 3:00 बजे तेजाजी महाराज मंदिर में पुजारी बाबा भीमनाथ पिता शंकरनाथ निवासी तलावपाड़ा रायपुरिया, रमेश उर्फ प्रकाश नाथ निवासी पोटलिया कुशलगढ़ (राजस्थान) व एक अन्य आरोपी ने फरियादी हवसिंह कटारा को रुपए डबल कर देने के नाम पर पहले तो योजना बनाकर षड्यंत्र पूर्वक 4.5 लाख रुपए लेकर एक पोटली दी, और उस पोटली को 8 से 10 दिन बाद खोलकर देखने के लिए कह कर चले गए।
टीम का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक झाबुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ, एसडीओपी थांदला के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा एवं थाना प्रभारी थांदला के मार्गदर्शन में तत्परता से पुजारी बाबा भीमनाथ पिता शंकरनाथ निवासी तलावपाड़ा रायपुरिया, रमेश उर्फ प्रकाश नाथ निवासी पोटलिया कुशलगढ़ (राजस्थान) की धरपकड़ की जाकर कुल 4.50 लाख रुपए जप्त किए जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायालय थांदला पेश किया गया है आगे प्रकरण का अनुसंधान जारी है।