बामनिया
सामाजिक एकता की मिसाल बनी तिरंगा यात्रा रैली
इस 🇮🇳 रेली का आहावन किसी राजनैतिक संगठन, किसी हिन्दु संगठन या किसी मुस्लिम संगठन ने नहीं किया था ,,, सिर्फ गांव के कुछ ऐसे युवा जो किसी पार्टी के नहीं सिर्फ हिंदुस्तानी हे उन्होंने सिर्फ देश हित कि भावना के साथ गांव मे रेली का आयोजन रखा इसमे गांव के हर वर्ग हिन्दु, मुस्लिम आदि सभी संघठनों ने पूरे जोश के साथ गांव के हर घर पर तिरंगा फहराया ओर तिरंगा रैली का हर वर्ग ने हर जगह फूलो से स्वागत किया । ओर रैली मे भी सभी लोग भाईचारे के साथ चले ।।
🇮🇳 जय हिंद 🇮🇳 जय भारत् 🇮🇳
आज कि रैली के लिए किसी का आभार या धन्यवाद कि आवश्यकता नहीं हे ,, ये हमारे देश कि आजादी के प्रति उन स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि के रूप मे हमारा फर्ज था जो हमने अपने अपने स्तर से उन शहीदों को याद किया ।।
राजनीति से ऊपर उठकर् जिन भाइयो ने देशहित मे ये आहवान किया ओर गांव के हर वर्ग को देशहित की इस् तिरंगा 🇮🇳 यात्रा रैली मे एक सोहद्यपूर्ण वातावरण मे जोड़ने का प्रयास किया उन सभी का,,, गांववासियो की ओर से *आभार, धन्यवाद, शुक्रिया* 😍🙏🏼🇮🇳🇮🇳