आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल स्थित से रविवार को दोपहर 12 बजे तिरंगा भगवा वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली में युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। डीजे पर बज रही राष्ट्रीय गीतों की धुन पर युवा हाथों में तिरंगा लहराते चल रहे थे। वाहन रैली शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल से प्रारंभ हुई, बस स्टैंड, जामली रोड , नयापुरा, अंबिका चौक, राम मंदिर, से हमीरगढ़ रोड होती हुई सारंगी रोड, से स्कूल ग्राउंड पहुंची,। रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।ग्रामीणों ने भारत माता की जय वंदे मातरम के उद्घोष से गुंजा, युवाओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ रैली में भाग लिया सरपंच भैरू सिंगाड ने सभी ग्रामीणों को संबोधित कर तिरंगे का महत्व बताया तथा घर घर मैं तिरंगा फहराए जाने लेकर प्रेरित किया और कहा कि देश की आजादी से हमें सीख देनी चाहिए कि हम नौजवान युवक देश के प्रति समर्पित रहे ।